रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव : पर्यटन क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त

सब तक एक्सप्रेस, रीवा संवाददाता
रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा में आयोजित दो दिवसीय “रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव” में प्रदेश में पर्यटन को लेकर निवेशकों का विशेष उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन में ₹3,000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में उपस्थित मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधियों ने निवेशकों को मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं से अवगत कराया और उन्हें आतिथ्य क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया।
कॉन्क्लेव के दौरान निवेश करने वाले प्रमुख निवेशकों को आवंटन पत्र भी वितरित किए गए, जिससे यह आयोजन न सिर्फ संवाद का मंच रहा बल्कि निवेश के ठोस कदम भी सुनिश्चित किए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रह्लाद सिंह पटेल, विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं सांसद जनार्दन मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह आयोजन न सिर्फ पर्यटन को गति देगा बल्कि रीवा और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास में भी उल्लेखनीय योगदान देगा।