सावन सोमवार पर प्रयागराज में प्रशासन ने किया श्रद्धालुओं का स्वागत, पुष्पवर्षा कर बढ़ाया उत्साह

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस, प्रयागराज
प्रयागराज। सावन माह के पवित्र सोमवार पर संपूर्ण नगरी में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। कांवड़ यात्रा के तहत हजारों श्रद्धालु शिवभक्ति में लीन होकर संगम नगरी की ओर अग्रसर हैं। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं का स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त (CP) जोगेंद्र कुमार एवं जिलाधिकारी (DM) रवीन्द्र कुमार मंदार स्वयं सड़क पर उतरकर कांवड़ियों और शिवभक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत करते नजर आए। इस दौरान अधिकारियों ने यात्रियों से संवाद भी किया और उन्हें हर संभव सुरक्षा व सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।
प्रशासन द्वारा रूट मैनेजमेंट, चिकित्सा व्यवस्था, जलपान केंद्र एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। श्रद्धालु भी अधिकारियों की इस पहल से गदगद नजर आए और आभार व्यक्त किया।
सावन के इस पावन दिन पर प्रयागराज की सड़कों पर हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे और शहर शिवमय बना रहा।
(सब तक एक्सप्रेस के लिए प्रयागराज से रिपोर्ट)