वाराणसी में महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के सौजन्य से संपन्न हुई 7वीं एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास, सैकड़ों महिलाओं ने दिखाया हुनर

संवाददाता – साक्षी सेठ, वाराणसी (उत्तर प्रदेश), सब तक एक्सप्रेस
वाराणसी में महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के सौजन्य से सातवीं बार आयोजित एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन भव्य रूप से किया गया। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आईं सैकड़ों ब्यूटीशियन और प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यशाला में मेकअप विशेषज्ञ गीता रुखसार खान और सबा खान ने प्रतिभागियों को प्रोफेशनल मेकअप की बारीकियाँ, तकनीकें और उत्पाद संबंधी जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षित महिलाओं ने प्रशिक्षण के उपरांत सेल्फ रिप्रेजेंट मेकअप डेमो प्रस्तुत किया, जिससे उनके आत्मविश्वास और दक्षता का परिचय मिला।
🎁 लकी ड्रा और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसमें रेनू सिंह, शालिनी, शकुंतला, लख्खी, कविता, मधु, काजल, निशा सहित कई प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और हुनर का प्रभावी प्रदर्शन किया।
💪 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल
महिला सशक्तिकरण सेवा समिति विगत वर्षों से सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, हस्तशिल्पकला आदि में निशुल्क प्रशिक्षण देकर असहाय, दिव्यांग और जरूरतमंद महिलाओं व बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। संस्था का यह प्रयास समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम है।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष ममता सिंह और प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था की प्रमुख सदस्याएं रेनू सिंह, शकुंतला, शालिनी, लख्खी, मधु, काजल, कविता, निशा, दर्पण सिंह समेत सभी सक्रिय महिलाएं उपस्थित रहीं।
संवाददाता — साक्षी सेठ, सब तक एक्सप्रेस