उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजसोनभद्र

अधिवक्ता हित में सोबाए अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

महिला अधिवक्ताओं के लिए भवन, शौचालय और पेयजल सहित छह बिंदुओं पर की गई मांग

सोनभद्र | सब तक एक्सप्रेस संवाददाता

सोनभद्र बार एसोसिएशन (सोबाए) के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अधिवक्ता हित में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर को मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय एडवोकेट और पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक एडवोकेट प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मांगपत्र में बताया गया कि तहसील और जिला न्यायालय एक ही परिसर में संचालित होते हैं, जहां प्रतिदिन लगभग 60–70 महिला अधिवक्ता न्यायिक कार्यों के लिए आती हैं। परंतु उनके बैठने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें यहाँ-वहाँ बैठकर कार्य करना पड़ता है।

इस समस्या को लेकर पहले भी दिनांक 31 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। अधिवक्ताओं ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा सोनभद्र के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसका उद्देश्य टीन शेड और पुराने चेम्बरों की मरम्मत करना था।

तत्कालीन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ था कि नई कोर्ट बिल्डिंग के चयन के बाद उक्त धनराशि से अधिवक्ता शेड का निर्माण कराया जाएगा। यह राशि जिलाधिकारी के पदनाम पर सुरक्षित रखी गई है।

मौजूदा समय में अधिवक्ताओं की संख्या में भारी वृद्धि के कारण अब शेड व चेम्बर की संख्या अपर्याप्त हो गई है। ऐसे में सोनभद्र बार एसोसिएशन ने निम्न प्रमुख मांगें रखीं:

  1. महिला अधिवक्ताओं के लिए भवन का निर्माण – शौचालय की सुविधा सहित
  2. वादकारियों व अधिवक्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था – पुरुष और महिला दोनों के लिए शौचालय सहित
  3. परिसर की जर्जर सड़कों का पुनर्निर्माण व इंटरलॉकिंग
  4. साफ-सुथरे मूत्रालय व शौचालय की स्थापना व चालू व्यवस्था
  5. स्वच्छ पेयजल व्यवस्था की स्थापना
  6. नमामि गंगे योजना के तहत बड़ी टंकी से परिसर को जोड़कर पेयजल आपूर्ति

महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेयअजित कुमार शुक्ल ने जानकारी दी कि जनहित और न्यायिक प्रक्रिया की सुविधा को देखते हुए इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा की गई है।

सब तक एक्सप्रेस इस जनहित याचिका को प्रमुखता से उठाते हुए प्रशासन से अपेक्षा करता है कि अधिवक्ताओं व वादकारियों की सुविधा हेतु अविलंब ठोस कदम उठाए जाएं।


📰 कवरेज: सब तक एक्सप्रेस | www.sabtakexpress.com | Twitter: @sabtakexpress

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button