सीतापुर: लहरपुर रेंज में ग्रीन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी पर ज़ोर

सीतापुर | सब तक एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में सीतापुर वन प्रभाग की लहरपुर रेंज में 30 जुलाई 2025 को “ग्रीन चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी नवीन खण्डेलवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्थानीय समुदायों—खासकर महिलाओं और युवाओं—की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को बताया गया कि “ग्रीन चौपाल” के ज़रिए वे स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर पर्यावरणीय लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। ग्राम पंचायतों को पर्यावरण-संगत विकास की दिशा में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
समापन के दौरान ग्रामीणों की भागीदारी भी देखी गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनचेतना लगातार बढ़ रही है।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, सीतापुर