उत्तर प्रदेशसीतापुर

सीतापुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, फाइलेरिया और टीबी उन्मूलन पर हुआ ज़ोर

रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, सीतापुर

सीतापुर, 30 जुलाई। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को समयबद्ध कार्यों के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने खासतौर से 10 से 28 अगस्त तक चलने वाले राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही संचारी रोगों पर नियंत्रण, टीबी और क्षय रोग उन्मूलन, बच्चों के टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, हेल्थ एटीएम और आयुष्मान कार्ड बनाने जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता बनी रहनी चाहिए। जन्म प्रमाण पत्रों को समय से जारी करने और संस्थागत प्रसव के समय उन्हें प्रदान करने पर भी ज़ोर दिया गया।

आयुष्मान भारत योजना को गति देने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्रों को तुरंत आयुष्मान कार्ड जारी कराए जाएं। आभा आईडी बनाने और ई-रूपी वाउचर योजना के बेहतर उपयोग की भी बात कही गई।

सभी सीएचसी, पीएचसी पर निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने, टीकाकरण सत्रों की नियमित फीडिंग और यू-विन पोर्टल पर अपडेट सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार समेत जिला स्वास्थ्य समिति के सभी सदस्य व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button