पुलिस महानिदेशक से व्यापारियों की प्रतिनिधिमंडल ने की बैठक, सुरक्षा और संवाद पर रखे 5 अहम सुझाव

रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़े मुद्दों पर वार्ता की।
यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय में संपन्न हुई, जिसमें व्यापारियों की ओर से एक पांच सूत्रीय सुझाव पत्र पुलिस प्रमुख को सौंपा गया।
प्रमुख सुझावों में शामिल हैं:
- व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की हर जिले में मासिक बैठक अनिवार्य की जाए और उसकी समीक्षा स्वयं पुलिस महानिदेशक करें।
- थानों और पुलिस कार्यालयों में व्यापारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।
- सराफा बाजारों में विशेष सुरक्षा और गश्त की व्यवस्था की जाए।
- किसी भी बाजार में अतिक्रमण हटने के बाद दोबारा न लगे, इसकी जिम्मेदारी स्थानीय थाने की तय की जाए।
- व्यापारी और पुलिस के बीच प्रदेश स्तर पर संवाद और सामंजस्य के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जाएं।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने इन सभी सुझावों से सहमति जताई और तत्काल कार्रवाई का भरोसा भी दिया।
बैठक में शामिल प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि:
सुरेश छाबलानी (लखनऊ महानगर अध्यक्ष), प्रदीप अग्रवाल (राष्ट्रीय मंत्री), आकाश गौतम (प्रदेश महामंत्री), अश्वन वर्मा (युवा अध्यक्ष), राजीव अरोड़ा (महामंत्री), संजय निधि अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।