विजयगढ़ दुर्ग के राम सरोवर पर कांवड़ियों संग वृक्षारोपण, “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान को नई ऊर्जा

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट
सोनभद्र | विधानसभा 401
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए विजयगढ़ दुर्ग स्थित पवित्र राम सरोवर परिसर में आज कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िया भाई-बहनों के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बोल बम के जयघोष के बीच उमा महेश्वर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधरोपण ही नहीं, बल्कि जन-जन में हरियाली और जिम्मेदारी की भावना जगाना है। आज के इस आयोजन में सभी बम जी श्रद्धालुओं ने शपथ ली कि
“जो पेड़ लगाएंगे, उसकी सेवा और सुरक्षा भी पूरी निष्ठा से करेंगे, जिससे हमारा #विधानसभा401 स्वच्छ, शुद्ध और हराभरा बन सके।”
यह आयोजन धार्मिक आस्था और पर्यावरणीय चेतना का अद्भुत संगम रहा, जिसमें भक्ति और प्रकृति सेवा एक साथ दिखाई दी।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई सम्मानित युवा एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
अशोक गोस्वामी, आकास चौहान, सत्रुधन बिद, विजय चौहान, धीरज कनौजिया, विवेक जाटव, मुकेश धागर, अर्जुन पासवान एवं दिनेश प्रजापति शामिल रहे।
उन सभी ने अपने हाथों से पौधारोपण कर पर्यावरणीय जिम्मेदारी निभाने का उदाहरण प्रस्तुत किया और उपस्थित जनसमुदाय को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान अब जन-जन का संकल्प बनकर विधानसभा 401 को हरित, स्वच्छ और समृद्ध भविष्य की ओर ले जा रहा है।
📍 सब तक एक्सप्रेस — सोनभद्र (विधानसभा 401)