वार्ड गांधीनगर उत्तरी में मिली सफाई व्यवस्था को सराहना, अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने किया निरीक्षण

सिधौली (सीतापुर)। सब तक एक्सप्रेस।
नगर पंचायत सिधौली की अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने दिनांक 20 अगस्त 2025 को वार्ड गांधीनगर उत्तरी का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रही स्वच्छता व्यवस्था और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की समीक्षा हेतु किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने पाया कि वार्ड में सफाई व्यवस्था संतोषजनक थी और घर-घर कूड़ा संग्रहण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने संबंधित सफाई कर्मियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में और भी सुधार लाया जाए ताकि वार्ड को स्वच्छ और स्वस्थ रखा जा सके।
रेणुका यादव ने नागरिकों से भी अपील की कि वे नगर पंचायत के प्रयासों में सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की साझी भागीदारी है।”
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत सिधौली द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।