
सब तक एक्सप्रेस, सीकर ब्यूरो रिपोर्ट
नीमकाथाना, 2 अगस्त 2025 — राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा राज्य पुरस्कार स्काउट, गाइड एवं रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय संघ नीमकाथाना प्रशिक्षण केंद्र हंसनला, गुहाला में किया जा रहा है। इस जिला स्तरीय शिविर में नीमकाथाना और खण्डेला के कुल 66 स्काउट प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सेठ नन्द किशोर पटवारी महाविद्यालय, नीमकाथाना से 8 रेंजर एवं 13 रोवर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
शिविर के द्वितीय दिवस पर प्रतिभागियों को नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक चिकित्सा, स्काउट आन्दोलन का इतिहास एवं गांठों का ज्ञान दिया गया। प्रशिक्षण को शिविर संचालक हरफूल सिंह मीणा के निर्देशन में दक्ष टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें कैलाश चन्द शर्मा, भंवरलाल, नेमीचन्द जांगिड़, दिलीप कुमार तिवारी शामिल हैं। सहायक शिविर संचालक गिरधारीलाल डांसर भी प्रशिक्षण कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी बसंतीलाल सैनी ने समस्त भौतिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए क्वार्टर मास्टर की भूमिका भी निभाई।
यह पांच दिवसीय शिविर 5 अगस्त को संपन्न होगा। शिविर के अंतिम दिन स्थानीय संघ नीमकाथाना की कार्यकारिणी की बैठक भी शिविर स्थल पर आयोजित की जाएगी, जिसमें समस्त कार्यकारिणी सदस्य भाग लेंगे।
📍 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, नीमकाथाना (सीकर)