
सब तक एक्सप्रेस | उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट
उदयपुर। शहर के शोभागपुरा-यूनिवर्सिटी रोड क्षेत्र में प्रस्तावित ठा. अमरचंद बड़वा चौराहे के शीघ्र निर्माण की घोषणा से ठा. अमरचंद बड़वा स्मृति संस्थान में उत्साह की लहर दौड़ गई। शनिवार को यूडीए आयुक्त राहुल जैन और शहर विधायक ताराचंद जैन ने स्थल का निरीक्षण कर चौराहे पर जल्द कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद संस्थान के सदस्यों ने चौराहे स्थल पर पहुंचकर जयघोष किया और प्रसन्नता जताई।
संस्थान अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में तत्कालीन यूआईटी की साधारण सभा में इस चौराहे का नाम ठा. अमरचंद बड़वा के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद यूडीए आयुक्त राहुल जैन की पहल से भूमि अधिग्रहण और तिराहे का प्रस्ताव साकार रूप लेने लगा है। अब अतिक्रमण हटाने, डिवाइडर में कट बंद करने और नए नक्शे के अनुसार जल्द कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
संस्थान संरक्षक डॉ. उमाशंकर शर्मा ने इस प्रस्ताव को मूर्त रूप देने में स्व. नटवरलाल शर्मा, स्व. डॉ. के.एस. गुप्ता और स्व. किशन त्रिवेदी के योगदान को याद किया।
संस्थान के संगठन सचिव जय किशन चौबे ने बताया कि संस्थान हर वर्ष बड़वा जी की जन्मजयंती और पुण्यतिथि पर यहां कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। महासचिव डॉ. राजेन्द्र नाथ पुरोहित ने कहा कि संस्थान के पदाधिकारी सोमवार को यूडीए आयुक्त राहुल जैन से भेंट कर आभार प्रकट करेंगे।
जयघोष कर खुशी व्यक्त करने वालों में शामिल रहे:
बाबूलाल गौड़, इंद्र सिंह राणावत, डॉ. रमाकांत शर्मा, गणेश लाल नागदा, शरद भारद्वाज, ज्ञान प्रकाश सोनी, नारायण चंद साहू, एडवोकेट सुनील त्रिपाठी, मयंक सोनावा, कैलाश सोनी, राजमल चौधरी, मनीष गोलच्छा, शंकरलाल तेली, चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा, हीरालाल व्यास, हाजी सरदार मोहम्मद, ओमप्रकाश माली, हिम्मत सिंह वारी और बद्री उस्ताद।