“पेड़ है तो प्राण है” अभियान में सैकड़ों पौधों का वितरण, पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

सब तक एक्सप्रेस | सोनभद्र
पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन का स्वरूप देते हुए “पेड़ है तो प्राण है” अभियान निरंतर हरियाली की ओर समाज को प्रेरित कर रहा है। इसी क्रम में आज अभियान के संयोजक और प्रेरणास्रोत श्री संदीप मिश्रा जी के करकमलों से सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया, जिसमें आम, नीम, महोगनी, आंवला जैसी उपयोगी प्रजातियाँ शामिल थीं।
इस पुनीत कार्य में विशेष सहयोग रहा लोकेश उपाध्याय, शशांक पाण्डेय, छोटू चौबे और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का, जिनकी सक्रिय सहभागिता से यह आयोजन एक प्रेरणादायी उदाहरण बना।
श्री संदीप मिश्रा ने इस मौके पर कहा —
“एक पौधा सिर्फ हरियाली नहीं लाता, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन की गारंटी बनता है। इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित कर पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाना है।”
वितरित पौधों को प्राप्त करते समय ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। शिवभक्तों, युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे लगाए गए हर पौधे की देखभाल करेंगे और इसे एक सतत अभियान का रूप देंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में —
लोकेश उपाध्याय, शशांक पाण्डेय, छोटू चौबे, सर्वेश तिवारी, आकाश चौहान, सत्यम पाण्डेय, विजय चौहान, सत्रुधन बिंद, रोहित चौहान, अशोक गिरी, गौतम गिरी, संजय सहित अनेक ग्रामीण नागरिक और शिवभक्त मौजूद रहे।
यह आयोजन ना सिर्फ एक वृक्षारोपण कार्यक्रम था, बल्कि “हर पेड़ एक प्राण” की भावना को आत्मसात करने का अवसर भी बना।