इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल कराटे चैंपियनशिप वाराणसी में संपन्न, 12 जिलों के 352 खिलाड़ियों ने लिया भाग

सब तक एक्सप्रेस, संवाददाता – वाराणसी | उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ
वाराणसी। सन वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल कराटे चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से 352 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, चंदौली, गाजीपुर, कानपुर और जौनपुर के प्रतिभागी शामिल थे।
प्रतियोगिता में मानव एकेडमी को प्रथम स्थान, रामनगर टीम को द्वितीय स्थान तथा टीटीएफ कराटे एकेडमी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथियों के रूप में अखंड प्रताप सिंह, आलोक कुमार सिंह और अखिलेश वी. सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
फेडरेशन के चेयरमैन शरद कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, वहीं फाउंडर प्रेसिडेंट सिहान विकास सोनकर ने सफल आयोजन के लिए टीम को बधाई दी।
इस आयोजन को सफल बनाने में मोनिका कुमारी गौतम, विशेष पांडेय, विशाल पटेल, गरिमा मिश्रा, मेहताब आलम, दीपांशु और अपर्णा सिंह की अहम भूमिका रही।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को उनके शानदार योगदान के लिए सराहा गया।