रक्षा का सच्चा उपहार है संकल्प: बीके सुमन
रक्षाबंधन पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने घोरावल में बांधा रक्षासूत्र, लिया विकार त्याग का संकल्प

सोनभद्र/घोरावल। रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी दुर्गा मंदिर स्थित उपसेवाकेंद्र, घोरावल में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान ब्रह्माकुमारी बहनों ने नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों को रक्षासूत्र बांधकर मानसिक विकार त्यागने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके सुमन दीदी ने कहा कि “रक्षा का वास्तविक अर्थ है पवित्रता और मर्यादाओं के बंधन में बंधना। बहनों की रक्षा का संकल्प ही भाइयों का सच्चा उपहार है। भौतिक उपहार केवल प्रतीक हैं, लेकिन आत्मा और परमात्मा के बीच पवित्रता का बंधन ही असली रक्षाबंधन है, जो आत्मा को जन्म-जन्मांतर के विकारों से मुक्त करता है।”
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य नीरज कुमार श्रीवास्तव, पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल के शिक्षक, पत्रकार और स्थानीय नागरिकों को राखी बांधकर मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। राखी के बदले प्रतिभागियों से मानसिक विकार छोड़ने का संकल्प पत्र लिया गया।
कार्यक्रम में बीके सीता, बीके सरोज, राजेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता सहित कई लोगों ने सक्रिय योगदान दिया।