
उदयपुर। संवाददाता सुनील कुमार मिश्रा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के आदेशानुसार प्रताप नगर पुलिस थाने में शुक्रवार को गुमशुदा बच्चों और उनके साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन सौरभ गुप्ता ने किया।
थाना अधिकारी राजेंद्र जी चरण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीएलजी मेंबर, बीट एरिया अधिकारी, हेड कांस्टेबल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बैठक में बाल सुरक्षा, जागरूकता और त्वरित कार्रवाई के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही समुदाय और पुलिस के बीच समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया गया।