उमरिया में कल निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, व्यापारियों से विशेष अपील

उमरिया ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी
उमरिया। भारत सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद उमरिया द्वारा कल 12 अगस्त 2025 को दोपहर 3:00 बजे से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा तलैया स्कूल (जगदीश गुप्ता जी की दुकान के पास) से प्रारंभ होगी, जिसमें नगर के लगभग सभी विद्यालय सहभागिता करेंगे।
यात्रा का शुभारंभ माननीय विधायक शिवनारायण जी हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यात्रा तलैया स्कूल से 5 नंबर चौराहा, नगर परिषद कार्यालय के सामने से होते हुए बस स्टैंड और अंत में पीपल चौक स्टेज पर संपन्न होगी।
आयोजन समिति ने सभी समाज, वर्ग और दलों के नागरिकों को इसमें शामिल होने का आमंत्रण दिया है। व्यापारी संघ अध्यक्ष कमल चंदनानी ने नगर के सभी व्यापारियों से विशेष अनुरोध किया है कि वे अपने बहुमूल्य समय में से कुछ क्षण निकालकर तिरंगा यात्रा में शामिल हों और देश की अखंडता एवं एकता हेतु अपना योगदान दें।