सीतापुर में डीएम और एसपी ने नगरीय निकाय उपनिर्वाचन के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सीतापुर, 11 अगस्त 2025 (वरिष्ठ संवाददाता – शैलेन्द्र यादव)
नगरीय निकाय उपनिर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को महमूदाबाद एवं मिश्रिख नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय महमूदाबाद नवीन, प्राथमिक स्कूल पैगम्बरपुर, पी.एम. श्री संविलयित विद्यालय नूरपुर एवं तहसील परिसर महमूदाबाद में बनाए गए मतदान केंद्रों पर चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। इसके अलावा मिश्रिख नगर पालिका क्षेत्र के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रिख द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र मिश्रिख और महर्षि दधीचि इंटर कॉलेज मिश्रिख सहित कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। सभी संबंधित अधिकारी मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करें। मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जाएं और पहचान पत्र की नियमानुसार जांच की जाए।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मौके पर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।