टॉप न्यूजराजस्थान

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुखलाल गुर्जर का अंबेडकर संगठन ने किया स्वागत

मावली/रिपोर्ट – जमनेश आमेटा

मावली कस्बे में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधि मंडल ने नव नियुक्त अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीईओ) प्रथम, सुखलाल गुर्जर का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदेश संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में मेवाड़ी साफा, तिलक एवं उपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल ने स्वागत के साथ ही विभिन्न शिक्षक समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि सुखलाल गुर्जर पूर्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दासगुड़ा, तहसील धरियावद (जिला प्रतापगढ़) में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे और हाल ही में मावली में एसीबीईओ का पदभार ग्रहण किया है।

सुखलाल गुर्जर ने संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाली शिक्षक समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से और जल्द से जल्द किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष केशव वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार बेरवा, ब्लॉक महामंत्री गुलाब चंद्र वर्मा, सोहन लाल बलाई, सह सचिव सुरेश चंद्र कश्यप, अरुण कुमार मेघवाल, विनोद जाट, शरद शर्मा, अजय जाट, रविन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता सहित अनेक शिक्षक सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button