अंतरराष्ट्रीय
मेढहाई तालाब के पास बाघिन का हमला, एक व्यक्ति गंभीर घायल

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के मानपुर बफर अंतर्गत बीट मझौली पीएफ-377 में बुधवार सुबह बाघिन ने इंसान पर हमला कर दिया। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे मेढहाई तालाब के पास राजस्व क्षेत्र में हुई। हमले में 56 वर्षीय ननकू केवट पिता भोला केवट गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके शरीर पर बाघिन के पंजों के कई गहरे निशान पाए गए हैं।
सूचना मिलने पर पार्क टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल ननकू को इलाज के लिए मानपुर अस्पताल भेजा, जहां वे फिलहाल इलाजरत हैं। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग बाघिन की गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं। वन विभाग ने बाघिन की लोकेशन और मूवमेंट पर नजर रखने के लिए टीम तैनात कर दी है।