मां भारती ने ओढ़ा तिरंगा, ऑपरेशन सिंदूर का मनाया गया गौरव

घोरावल, सोनभद्र। संवाददाता
शिक्षा क्षेत्र घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी में बुधवार को “ऑपरेशन सिंदूर” की स्मृति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने मां भारती का रूप धारण कर तिरंगा लहराते हुए भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम समन्वयक दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि हाल ही में पहलगाम में हुई बर्बर घटना के प्रति बच्चों में जिज्ञासा थी। “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिलाओं के सिंदूर की लालिमा अक्षुण्य है और राष्ट्र की अस्मिता अडिग है। इसी उद्देश्य से विद्यालय में भारतमाता बनने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पांच बालिकाओं ने भारतमाता का प्रतिरूप धारण किया।
पूरे परिसर में बच्चों और शिक्षकों के हाथों में लहराता तिरंगा अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो मां भारती स्वयं हरीतिमा के बीच अवतरित हो गई हों। कार्यक्रम के दौरान तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
प्रधानाध्यापक रजनीश श्रीवास्तव ने तिरंगे के महत्व पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कंचन, प्रतिमा, सुनीता, मुन्नी देवी और अजीत कुमार सहित कई शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।