
उदयपुर, राजस्थान — संवाददाता सुनील कुमार मिश्रा
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर के अंतर्गत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत शोभागपुरा पंचायत में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भारत सरकार के रीजनल डायरेक्टर पुनीत गौतम, फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता, पंचायत ग्राम विकास अधिकारी रिया गुप्ता, पूर्व उप सरपंच भूपेंद्र श्रीमाली और पंचायत कनिष्ठ सहायक मनीषा परिहार सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अखण्ड भारत की संकल्पना और राष्ट्रध्वज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने तिरंगे के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत माहौल में सहभागिता की।