
कोटा, राजस्थान — संवाददाता सुनील कुमार मिश्रा
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा ने प्रदेश में उद्यमिता शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा (ऑफ-कैंपस जयपुर) और जगन्नाथ यूनिवर्सिटी, जयपुर के साथ दो महत्वपूर्ण एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
आरटीयू के कुलगुरु प्रो. एस.के. सिंह, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ऑफ-कैंपस जयपुर के निदेशक डॉ. पियूष तिवारी और जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री तन्मय पटनायक ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर प्रो. एके द्विवेदी, डीन प्रो. वी.के. गोराना, पीआरओ डॉ. एस.डी. पुरोहित सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस एमओयू के तहत संयुक्त शोध परियोजनाएं, शिक्षक व छात्र विनिमय कार्यक्रम, कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रो. एस.के. सिंह ने कहा कि यह कदम राजस्थान में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।
डॉ. पियूष तिवारी ने इस साझेदारी को अकादमिक उत्कृष्टता और शोध को साझा करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया, जबकि प्रो. एके द्विवेदी ने इसे छात्रों के लिए नए अवसरों का द्वार बताया। रजिस्ट्रार तन्मय पटनायक ने कहा कि यह साझेदारी शोध, नवाचार और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक उन्नति की दिशा में अहम योगदान देगी।