उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक-दूसरे की स्थितियों और आवश्यकताओं की समानुभूति ही है समाज : डॉ. लीना मिश्र

लखनऊ संवाददाता

लखनऊ। समाज में संतुलन, भाईचारा और आपसी सम्मान तभी संभव है जब सक्षम लोग जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील हों। शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में इस सोच को आगे बढ़ाने का कार्य श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट लगातार कर रहा है।

इसी कड़ी में ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में 50 अनुशासित एवं मेधावी छात्राओं को स्टेशनरी वितरित की गई। यह वितरण ट्रस्ट की मंत्री कंचन अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र, समस्त शिक्षिकाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्टेशनरी पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके अलावा कंचन अग्रवाल ने लगभग 125 छात्राओं को पुष्टाहार भी वितरित किया।

प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां अबला से सबला बन रही हैं, और यह समाज के जागरूक, सक्षम लोगों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि “हम सबको आगे आकर निर्बल वर्ग और बेटियों को सबल बनाते हुए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए, ताकि भावी पीढ़ियों को शिक्षा और संस्कार में मजबूत आधार मिल सके।”

कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूनम यादव और रागिनी यादव का विशेष योगदान रहा। वहीं सीमा आलोक वार्ष्णेय, शालिनी श्रीवास्तव, ऋचा अवस्थी, मंजुला यादव, मीनाक्षी गौतम और रितु सिंह भी उपस्थित रहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button