समझौते का पालन न होने पर 25 को ऊर्जा मंत्री से मिलेंगे बिजली आउटसोर्स कर्मी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर वर्ष 2017 के अपने ही आदेश का उल्लंघन करने और विद्युत उपकेंद्रों के परिचालन व अनुरक्षण कार्य में लगे 45% आउटसोर्स कर्मचारियों की छटनी का आरोप लगाते हुए बिजली आउटसोर्स कर्मी एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। संगठन के अनुसार 23 मई 2025 को पदाधिकारियों और पावर कार्पोरेशन प्रबंधन के बीच हुई बैठक में आश्वासन दिया गया था कि कर्मचारियों की तैनाती के मानक तय करने के लिए समिति बनाई गई है और उसके अनुरूप नियुक्तियां होंगी।
हालांकि 2.5 माह बीत जाने के बाद भी न तो मानक समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई और न ही हटाए गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लिया गया। संगठन का कहना है कि बार-बार समय मांगने के बावजूद पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात का अवसर नहीं दिया गया।
इन परिस्थितियों में संगठन ने 25 अगस्त 2025 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आउटसोर्स कर्मचारी लखनऊ पहुंचकर ऊर्जा मंत्री के आवास पर मुलाकात करने और अपनी ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत कराने का निर्णय लिया है। कर्मियों का कहना है कि यदि इस बार भी ठोस समाधान नहीं निकला, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।