मेडिकल कॉलेज में सीलन और खामियां देख भड़कीं डीएम, कहा—“आपके घर में भी आती है ऐसी सीलन?”

लखीमपुर खीरी, 14 अगस्त (वरिष्ठ संवाददाता शैलेन्द्र यादव)
मेडिकल कॉलेज देवकली के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पूरे कैंपस में सीलन, गीलापन और घटिया निर्माण देखकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी निर्माण डिवीजन लखनऊ के अधिशासी अभियंता ई. अशोक कुमार को कड़ी फटकार लगाई और तीखा सवाल दागा—“आपके घर में भी ऐसी सीलन आती है क्या?”
निरीक्षण में डीएम को एनाटॉमी विभाग के हिस्ट्रोलॉजी लैब, म्यूजियम, डाईसेक्शन हॉल से लेकर रेजिडेंशियल ब्लॉक्स तक हर जगह नमी और निर्माण खामियां मिलीं। शिथिल पर्यवेक्षण पर नाराज होकर उन्होंने अधिशासी अभियंता के खिलाफ शासन को पत्र भेजने और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को मामले से अवगत कराने के निर्देश दिए।
शासन भेजेगा तकनीकी टीम
जल्द ही लखनऊ से तकनीकी टीम पहुंचकर भवन का परीक्षण करेगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि महत्वपूर्ण परियोजनाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला चिकित्सालय में भी लापरवाही
निरीक्षण के दौरान जिला महिला चिकित्सालय के पुराने भवन की जर्जर हालत देखकर डीएम ने तुरंत छत और दीवारों की मजबूती, सीलन रोकथाम और अनुरक्षण कार्य कराने का आदेश दिया।
07 सितंबर तक डेडलाइन
मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन के अपग्रेडेशन कार्य को 07 सितंबर तक गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि महिला अस्पताल की आंशिक शिफ्टिंग हो सके।
62 लाख के बिजली कार्य पर जांच के आदेश
विद्युत कार्य में 62 लाख रुपये खर्च होने की जानकारी पर डीएम ने कहा कि बोली कागजों में नहीं, धरातल पर दिखनी चाहिए—अनियमितता पाई गई तो सीधी कार्रवाई होगी।
निरीक्षण में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता, सीएमएस डॉ. आर.के. कोली समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।