
शेखपुरा। संवाददाता
79वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां देशभर में रंगारंग कार्यक्रम हुए, वहीं शेखपुरा जिले के मध्य विद्यालय घाटकुसुम्भा में देशभक्ति का एक अनोखा और भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। बाढ़ के पानी में डूबे विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों और ग्रामीणों ने पानी के बीच खड़े होकर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया।
कमर तक भरे बाढ़ के पानी में भी देशभक्ति का जज़्बा कम नहीं हुआ। विद्यालय परिसर पूरी तरह जलमग्न होने के बावजूद ग्रामीणों और शिक्षकों ने पारंपरिक तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया। सभी ने भीगते हुए हाथों में तिरंगा थामकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का संदेश दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नजारा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी स्वतंत्रता दिवस का उत्साह और देश के प्रति प्रेम बरकरार रखना ही सच्ची देशभक्ति है।
मध्य विद्यालय घाटकुसुम्भा में यह दृश्य साबित करता है कि देशभक्ति किसी हालात की मोहताज नहीं होती — न बाढ़ का पानी, न कठिन परिस्थितियां, आजादी के जश्न को रोक सकती हैं।