गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने किया यूपी के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण

शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई दिशा देने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के खानिमपुर में प्रदेश के पहले और देश के दूसरे ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण किया। यह प्लांट टोरेंट गैस और टोरेंट पॉवर समूह द्वारा स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती जीवसृष्टि और मानव सभ्यता की रक्षा है। इसके लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “नेट जीरो” विजन को अपनाते हुए कार्बन उत्सर्जन न्यूनतम करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी भविष्य की ऊर्जा है और उत्तर प्रदेश इसके लिए सर्वाधिक उपयुक्त राज्य है, क्योंकि यहां जल संसाधनों की प्रचुरता है।
सीएम ने कहा कि यह प्लांट न केवल प्रदूषण-मुक्त ऊर्जा उत्पादन करेगा बल्कि ऊर्जा क्षेत्र एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ा योगदान देगा। उन्होंने बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन और सीएनजी-पीएनजी की ब्लेंडिंग कर इसे घर-घर रसोई गैस के रूप में पहुँचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उज्ज्वला योजना के जरिए 10 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिलना, एलईडी स्ट्रीट लाइट से ऊर्जा की बचत और स्वच्छ भारत मिशन जैसे कदमों ने लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव किया है।
कार्यक्रम में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर अब विकास और ग्रीन एनर्जी की क्रांति का केंद्र बनने जा रहा है। विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश 2047 तक विकसित राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
टोरेंट समूह के निदेशक जिनल मेहता ने कहा कि यूपी अब निवेशकों के लिए रेड टेप नहीं बल्कि रेड कार्पेट वाला राज्य है। ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट देश के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने रुद्राक्ष का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और प्लांट का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में विधायक विपिन सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, टोरेंट गैस के निदेशक मनोज जैन सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।