उत्तर प्रदेशलखनऊ
चारबाग गुरुनानक मार्केट में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रिपोर्ट: मोहित लोधी, लखनऊ
लखनऊ। चारबाग गुरुनानक मार्केट में सोमवार को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं चारबाग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में नागरिकों के लिए ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, बीएमडी, SPO2 और पीएफटी जैसी महत्वपूर्ण जांचें बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा।
मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार अपनी चिकित्सा टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया।
स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर लगने चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकें।