संदीप मिश्रा के नेतृत्व में “पेड़ है तो प्राण है” अभियान ने पकड़ी रफ्तार

सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो – पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे “पेड़ है तो प्राण है” अभियान का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज अभियान संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में नेवारी, डोमरिया और मझिडण से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पौधों का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक पौधे लेकर अपने-अपने घरों, खेतों और आंगनों में लगाने का संकल्प लिया।
अभियान में विशेष रूप से प्रदुमन बिन्द, सद्दाम अली, गुड्डू तिवारी, शिव बिन्द, रामकुमार बियार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
अभियान संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि – “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। यदि आज हम पौधे लगाते और उनकी रक्षा करते हैं तो आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सकेगा। वृक्ष लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित रखना भी सबकी जिम्मेदारी है।”
धीरे-धीरे यह अभियान जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है और हर दिन अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं।