
सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो
प्रतापगढ़। संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पहली बार इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी सरकार किसी भी क्षेत्र की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) को बदलने नहीं देगी और जो ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे प्रदेश छोड़ना पड़ेगा।
प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था और दंगों के जरिए कई क्षेत्रों को हिंदू विहीन करने की साजिश रची जाती थी। योगी ने कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जो बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचा रही है। “अब तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण हो रहा है,” सीएम ने जोर देकर कहा।
इस दौरान सीएम योगी ने प्रतापगढ़ को 550 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत लाभार्थियों को मकानों की चाबी सौंपी, छात्रों को लैपटॉप और युवाओं को 25-25 हजार रुपये के ऋण चेक भी वितरित किए।
सपा पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में दंगे आम बात थे, जबकि अब उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा, तो उसका हश्र अगले चौराहे पर ही तय होगा। व्यापारी आज निर्भीक होकर कारोबार कर रहे हैं और प्रदेश विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।