कचरे में मिली नवजात बच्ची पर मचा हड़कंप, जनप्रतिनिधि ने जताई पीड़ा – “नहीं पालना तो हमें दे दो, पर मानवता को शर्मसार न करो”

सब तक एक्सप्रेस, बरेली ब्यूरो।
बरेली से आज ऐसी घटना सामने आई जिसने हर किसी का दिल द्रवित कर दिया। एक नवजात बच्ची को कचरा गाड़ी में फेंक दिया गया। घटना ने न सिर्फ मानवता को शर्मसार किया बल्कि समाज और कानून पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
स्थानीय जनप्रतिनिधि ने घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि, “नवजात को कचरे में क्यों फेंका? ईश्वर ने जिसे जन्म दिया है, उसे पूरा जीवन जीने का अधिकार है। माता-पिता चाहें तो पालन-पोषण करें या न करें, लेकिन समाज और शासन की जिम्मेदारी है कि उस बच्ची को जीवन और संरक्षण मिले।”
उन्होंने अपील की कि यदि भविष्य में कभी ऐसी स्थिति हो तो उन्हें पूर्व में अवगत कराया जाए। सामाजिक संस्थाओं और शासन की मदद से नवजात के पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी और विधिक प्रक्रिया के तहत माता-पिता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
जनप्रतिनिधि ने साफ कहा कि इस तरह का कृत्य न सिर्फ अमानवीय है बल्कि कानून का उल्लंघन भी है। “कानून अपना काम करेगा और बिटिया की पूरी जिम्मेदारी अब समाज और शासन निभाएंगे।”