
सब तक एक्सप्रेस
कोटा/उदयपुर। 4 सितम्बर। राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से विख्यात शिक्षाविद् प्रो. बी.एल. वर्मा को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू), कोटा का कुलगुरु नियुक्त किया है। प्रो. वर्मा वर्तमान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के व्यवसाय प्रशासन विभागाध्यक्ष, वाणिज्य महाविद्यालय के डीन एवं संकाय अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
प्रो. वर्मा की नियुक्ति को राजस्थान के दूरस्थ शिक्षा जगत के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे लंबे समय से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देते रहे हैं।
नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. बी.एल. वर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वीएमओयू को देश के शीर्ष मुक्त विश्वविद्यालयों की श्रेणी में स्थापित करना होगी। उन्होंने कहा कि मुक्त शिक्षा को समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाकर राजस्थान को सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय में नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम विकसित किए जाएंगे और उद्योग व सामाजिक संगठनों के साथ साझेदारी कर विद्यार्थियों के रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, नवीनतम तकनीकों को अपनाते हुए दूरस्थ शिक्षा प्रणाली को और सशक्त किया जाएगा, ताकि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बना सके।