“शाम की देश–विदेश की बड़ी खबरें: मोदी के आतंकवाद पर संदेश से लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, मणिपुर शांति समझौता, बिहार बंद, तमिलनाडु–बंगाल की राजनीति, बाढ़ का कहर और शेयर बाजार में हलचल तक”

शाम की देश–राज्यों से बड़ी खबरें | सब तक एक्सप्रेस
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि “आतंकवाद का मुकाबला करना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य है।” उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का भारत दौरे पर गर्मजोशी से स्वागत किया और बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग लगातार गहराता जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत–सिंगापुर की दोस्ती के 60 साल पूरे होने पर एक व्यापक रणनीतिक रोडमैप तैयार किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान। सर्वोच्च न्यायालय ने पहाड़ों पर हो रही तबाही के पीछे इंसानी लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। कोर्ट ने कहा कि अवैध पेड़ कटाई और अतिक्रमण के कारण प्रकृति बदला ले रही है। कोर्ट ने केंद्र सरकार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू–कश्मीर, उत्तराखंड और पंजाब से जवाब तलब किया है।
मणिपुर में शांति बहाली की कोशिशें। मैतेई–कुकी हिंसा के चलते दो साल से बंद पड़ा नेशनल हाईवे–2 अब फिर से खोला जाएगा। केंद्र सरकार और कुकी संगठनों के बीच सात महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं। इससे मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जगी है।
बिहार बंद। प्रधानमंत्री मोदी की मां के अपमान को लेकर एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया। पटना में जगह–जगह आगजनी हुई, एक जज की गाड़ी भी रोकी गई। वहीं समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा और हाजीपुर में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
तमिलनाडु की राजनीति। विधानसभा चुनाव से पहले दिनाकरन की पार्टी ने एनडीए से किनारा कर लिया। दिनाकरन ने कहा – “विश्वासघाती कभी नहीं बदल सकते, इसलिए हमने अपना रास्ता चुना है।” यह दक्षिण भारत में एनडीए को बड़ा झटका माना जा रहा है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा। बंगाली उत्पीड़न के मुद्दे पर बीजेपी और टीएमसी विधायक आमने–सामने आ गए। भाजपा विधायक शंकर घोष घायल हो गए। वहीं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को सदन से निलंबित कर दिया गया।
रूस का अमेरिका पर वार। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रम्प को नसीहत दी कि भारत और चीन को धमकाना बंद करें। पुतिन ने कहा कि “टैरिफ की धमकी देकर भारत–चीन को झुकाया नहीं जा सकता, ऐसा करने से ट्रम्प की राजनीति खत्म हो जाएगी।”
पंजाब और दिल्ली में बाढ़ का कहर। पंजाब के 1400 गांव जलमग्न हो गए हैं, करीब 4.5 लाख लोग प्रभावित हैं और अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बारिश से हालात और बिगड़े हैं। वहीं दिल्ली में यमुना का पानी सड़कों तक पहुंच गया, कई फ्लाईओवर धंस गए और राहत शिविर भी डूब गए। पंजाब के सभी 23 जिलों में फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।
आर्थिक मोर्चे पर राहत। आज शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 80,718 पर और निफ्टी 24,734 पर बंद हुआ। जीएसटी में कटौती के फैसले से ऑटो, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में तेजी रही।
✍ संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस