
सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस ABVP कार्यकर्ताओं को लेकर दिए गए मंत्री राजभर के बयान पर जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि 3 सितंबर 2025 को मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा ABVP कार्यकर्ताओं को “गुंडा” कहना न केवल असत्य और अपमानजनक है, बल्कि इससे संगठन की गरिमा और लाखों छात्रों की भावनाओं को ठेस पहुँची है। ABVP की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर दुबे और अधिवक्ता अभिनेष उपाध्याय ने यह नोटिस भेजा है।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि ABVP एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जो दशकों से शिक्षा सुधार, छात्र हितों और राष्ट्रीय चेतना के लिए कार्य कर रहा है। मंत्री द्वारा दिया गया बयान लोकतांत्रिक मूल्यों और छात्र आंदोलनों की परंपरा का अपमान है।
ABVP ने मांग की है कि मंत्री राजभर अपने बयान के लिए 5 दिनों के भीतर सार्वजनिक और लिखित माफी मांगें। साथ ही 7 दिनों के भीतर यह लिखित आश्वासन दें कि भविष्य में ABVP या किसी भी छात्र संगठन के विरुद्ध इस प्रकार की अपमानजनक भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे।
नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि मंत्री ने निर्धारित समय सीमा में माफी और आश्वासन नहीं दिया, तो ABVP उनके खिलाफ मानहानि का वाद दायर करेगा और देशभर में विरोध-प्रदर्शन भी करेगा।