स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक लोगों की जांच, निःशुल्क दवाएं वितरित

करमा, सोनभद्र।सब तक एक्सप्रेस।
स्थानीय बाबा बिहारी इंटर कॉलेज, भकरवाह परिसर में शनिवार को स्वास्तिक हॉस्पिटल रॉबर्ट्सगंज के चिकित्सकों एवं स्टाफ की टीम द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में अभिभावकों, महिलाओं और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
शिविर में 500 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें आवश्यकतानुसार दवाएं निःशुल्क वितरित की गईं।
स्वास्तिक हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेज के सहयोग से आयोजित इस शिविर में आमजन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जांच एवं उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी आवश्यकता पड़ने पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में डॉ. एम.के. यादव, डॉ. विशाल वर्मा और डॉ. पूजा सिंह ने मरीजों की जांच करते हुए दवाएं एवं परामर्श प्रदान किया।
विद्यालय के एमडी अखिलेश यादव ने कहा कि अगले माह विद्यालय की ओर से पुनः चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि असहाय, बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों को निरंतर स्वास्थ्य सुविधा मिलती रहे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक बी.एन. यादव, प्रधानाचार्य अनरूध प्रसाद, तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं में मुकेश कुमार, आशीष कुमार, पूनम मौर्या, बृजमा शुक्ला, किरण पांडेय, अर्पिता कुशवाहा, विलियम प्रेमपाल, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार, राकेश कुमार और अमरजीत मौजूद रहे।
——
सब तक एक्सप्रेस