उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजपर्यावरणपेड़ है तो प्राण हैबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यलखनऊसोनभद्र

कनछ, पकरी, कन्हौरा समेत कई गांवों में मोबाइल टावर की मांग — संदीप मिश्रा

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र 401 के तरिया इलाके में शनिवार को “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा और स्थानीय ग्रामीणों ने कनछ, पकरी, कन्हौरा, बेलक्ष, रुदौली और चकरियाझरिया गांवों में मोबाइल टावर स्थापित करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल नेटवर्क की समस्या से शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ता है, इसलिए इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

संदीप मिश्रा ने कहा कि यह मांग ग्रामीणों की सुविधा और विकास से जुड़ी हुई है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों, परिवार की एकता और कुटुंब प्रबोधन के महत्व पर जागरूक किया।

इस दौरान सभी ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए और वृक्षारोपण व संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम में सत्रुधन बिन्द, आकाश चौहान, विजय चौहान, उमाशंकर यादव, जोगिंदर कुमार, कलावती माझी, सुमेरन खरवार, बाबूलाल चेरो, दिनेश पनिका, मुरहु गोड़, बसमतिया, रन्नू देवी, छबिली सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button