“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान सोनभद्र को प्रदूषणमुक्त बनाने का संकल्प — संदीप मिश्रा

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र 401 के शहिजन में गुरुवार को चण्डिका माता के दर्शन के बाद “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और उपस्थित ग्रामीणों को नागरिक कर्तव्यों, परिवार की एकता और कुटुंब प्रबोधन के प्रति जागरूक किया।
मिश्रा ने कहा कि यह अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि सोनभद्र को प्रदूषणमुक्त बनाने का संकल्प है। उन्होंने देवी माँ से सभी के जीवन में सुख, शांति और शक्ति की कामना की। साथ ही प्रशासन से शहिजन क्षेत्र में मोबाइल टावर और एक एम्बुलेंस की तत्काल व्यवस्था की माँग भी उठाई।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए और उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर श्रीकान्त बिन्द, सत्रुधन बिन्द, आकाश चौहान, विजय चौहान, दिलीप कन्हैयालाल, राजेन्द्र पटेल, छोटे समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया।