जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने किया विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मिड-डे-मील व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश

सीतापुर | वरिष्ठ संवाददाता — शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोमवार को परसेण्डी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत राही स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय राही का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, शिक्षण कार्यों की गुणवत्ता, मिड-डे-मील वितरण तथा छात्रों की उपस्थिति का गहनता से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य सुनिश्चित किया जाए तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार मानकों के अनुरूप मिड-डे-मील बच्चों को समय पर उपलब्ध कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा-कक्षों में जाकर छात्रों से विभिन्न विषयों पर संवाद किया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे पूर्ण मनोयोग और अनुशासन के साथ अध्ययन करें, तथा कक्षा में पढ़ाए गए विषयों को नोटबुक पर नियमित रूप से लिखें।
जिलाधिकारी ने छात्रों की अभ्यास पुस्तिकाओं का अवलोकन करते हुए उनकी प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य के लक्ष्यों के बारे में पूछा और उन्हें कड़ी मेहनत व निरंतर अभ्यास से लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



