करारी गांव में 45 वर्षों से चल रही रामलीला में संदीप मिश्रा ने की प्रभु श्रीराम की आरती

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ : सतीश पाण्डेय
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के करारी गांव में विगत 45 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही रामलीला में आज ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने सहभागिता की। उन्होंने प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती कर समस्त परिवारजनों और समाज के कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर संदीप मिश्रा ने कहा कि “रामलीला भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो समाज में धर्म, सत्य और मर्यादा के आदर्शों को स्थापित करती है। भगवान राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर हम सभी को समाजसेवा और सद्भाव की दिशा में कार्य करना चाहिए।”

उन्होंने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए रामलीला समिति और ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में रोहित तिवारी, पिंटू पांडेय, घमड़ी सिंह, पताली दादा सहित रामलीला समिति के अनेक युवा सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।
— सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ : सतीश पाण्डेय



