बड़ी कार्यवाही: पुलिस ने लाखों का अवैध कबाड़ पकड़ा, दो जिलों की पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल!

उमरिया ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस न्यूज
उमरिया। जिले की घुनघुटी चौकी पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का अवैध कबाड़ पकड़ा है। इस कार्रवाई ने न सिर्फ स्थानीय पुलिस बल्कि पड़ोसी जिलों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विजय भगवानी के निर्देशन में चौकी प्रभारी कोमल दीवान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। देर रात पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक भारी वाहन को रोका, जिसमें ऊपर से प्लास्टिक गेट और कबाड़ जैसी वस्तुएं भरी हुई थीं। जब वाहन को जांच के लिए खाली कराया गया, तो पुलिस भी दंग रह गई — उसके नीचे लाखों रुपये का अवैध लोहा छिपाकर ले जाया जा रहा था।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह वाहन अनूपपुर जिले के पटोरा टोला क्षेत्र से चोरी-छिपे कबाड़ लेकर उमरिया की ओर जा रहा था। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि इतने बड़े स्तर पर अवैध कबाड़ की आवाजाही से दो जिलों की पुलिस निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। यह भी जांच का विषय है कि इतना भारी माल बिना किसी रोक-टोक के कई नाकों से कैसे निकल गया।
घुनघुटी पुलिस की इस कार्रवाई की जिले भर में चर्चा हो रही है। चौकी प्रभारी कोमल दीवान की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। वहीं, पुलिस विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि इस अवैध कारोबार के पीछे कौन से गिरोह सक्रिय हैं और कबाड़ की सप्लाई किन क्षेत्रों में की जा रही थी।




