
सब तक एक्सप्रेस के लिए रिपोर्ट — सिंगरौली ब्यूरो
सिंगरौली // आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में भव्य “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देश की एकता, अखंडता और समरसता के संदेश के साथ आयोजित हुआ, जिसमें सिंगरौली ने एकजुट भारत की भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

मैराथन की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई, जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती राधा सिंह, कलेक्टर श्री गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, तथा जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश गोमे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिक शामिल हुए।
दौड़ के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितों ने “एकता शपथ” लेकर देश की एकता और भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया।



