टॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजभोपालमध्य प्रदेशसिंगरौली

28 अक्टूबर से 7 फरवरी 2026 तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान — जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी

सब तक एक्सप्रेस के लिए रिपोर्ट —सिंगरौली ब्यूरो

सिंगरौली // भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से प्रारंभ कर दी गई है, जो आगामी 7 फरवरी 2026 तक संचालित होगी। इस दौरान मतदाता सूची को अद्यतन, सही और त्रुटि-मुक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव बैनल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर की प्रक्रिया और उसकी समय-सारणी की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा, मृत या स्थानांतरित नागरिकों के नाम हटाए जाएंगे, और मौजूदा विवरणों में संशोधन किया जाएगा।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि —

  • 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ फार्म वितरित करेंगे।
  • 9 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
  • 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएंगी।
  • 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि जो नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन्हें इस पुनरीक्षण में शामिल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि वे बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से आवश्यक विवरण — जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, माता-पिता या जीवनसाथी का नाम तथा ईपीआईसी नंबर — एकत्र करेंगे। मतदाता चाहे तो अपनी जानकारी voters.eci.gov.in वेबसाइट पर देख सकते हैं या हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश जाधव, एसडीएम देवसर श्री अखिलेश सिंह, एसडीएम चितरंगी श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम माड़ा श्री नंदन तिवारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!