
रिपोर्ट – सुनील कुमार मिश्रा, सब तक एक्सप्रेस उदयपुर
उदयपुर।
आध्यात्मिकता और संस्कृति से भरपूर यात्रा की भावना लिए जैन सोशल ग्रुप ‘मैन’ उदयपुर का 60 सदस्यीय दल आज अपनी 9 दिवसीय अयोध्या–खजुराहो तीर्थ यात्रा पर उदयपुर–पटना पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस से हर्षोल्लास के साथ रवाना हुआ।
प्रस्थान से पूर्व आयोजित शुभकामना समारोह में सभी यात्रियों का कुमकुम तिलक लगाकर एवं ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष करण सिंह नलवाया और सचिव गौतम नागौरी ने यात्रियों को मंगलकामनाएँ दीं और सफल यात्रा की शुभेच्छा व्यक्त की।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मेवाड़ रीजन अध्यक्ष अरुण मांडोत, सचिव आशुतोष सिसोदिया, वरिष्ठ सदस्य ख्यालीलाल सिसोदिया सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
यात्रा संयोजक कमल कोठारी, सह संयोजक अनिल चपलोत और अशोक नागौरी ने बताया कि दल 9 दिनों तक लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, सारनाथ और खजुराहो जैसे ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक स्थलों का दर्शन करेगा।
भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण इस यात्रा का उद्देश्य सदस्यों में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक जुड़ाव और धार्मिक चेतना को सशक्त बनाना है।



