अयोध्या में पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सब तक एक्सप्रेस
अयोध्या (सोनभद्र)।
नंदीग्राम भरतकुंड, अयोध्या में चल रहे पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ का बुधवार को नौवें दिन विधि-विधान के साथ समापन हुआ। पूर्णाहुति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। अयोध्या मणिराम छावनी के महंत कमलनयन दास महाराज ने यज्ञ मंडप में पहुंचकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण के संदेश के साथ 251 प्रकार की जड़ी-बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई। यज्ञ स्थल के चारों ओर श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की और पूरा परिसर जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
यज्ञ के यजमान भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी महाराज ने बताया कि यह आयोजन मणिराम छावनी, रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हुआ।
आचार्यगण गोपालधर द्विवेदी, राजेश कुमार पाठक, हरिओम द्विवेदी, राजेश तिवारी, रेवती तिवारी, रामपूजन मिश्र, योगेश तिवारी, कौशल तिवारी एवं निर्भय शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति कराई।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तिभाव और उत्साह से परिपूर्ण वातावरण में श्रद्धालुओं ने धर्म और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।



