
सब तक एक्सप्रेस — विशेष रिपोर्ट
लखनऊ/मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अधिवेशन 2025 में केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह को एक बार फिर निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी मौजूदगी रही। अध्यक्ष चुने जाने के बाद जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में संगठन, किसानों और महिला सशक्तिकरण पर कई महत्वपूर्ण संदेश दिए।
जयंत चौधरी ने मथुरा की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा—
“मथुरा ने मुझे पहली बार सांसद बनाकर भेजा, मैं यह प्यार कभी नहीं भूल सकता।”
उन्होंने बताया कि उन्हें तीन साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है और यह जिम्मेदारी वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
अपने वक्तव्य में उन्होंने एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताते हुए कहा—
“हम एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं। प्रधानमंत्री जी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा—
“आज विपक्ष के पास परिवार है, नेता और नीति नहीं है, इसलिए विपक्ष फेल है।”
किसान, गांव और गरीब—RLD की प्राथमिकता
जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह की नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प जताते हुए कहा—
“गांव, किसान और गरीब की चर्चा होना ही रालोद की असली जीत है।”
उन्होंने महिलाओं को संगठन में अधिक अवसर देने की अपील की और भरोसा जताया कि
“महिलाओं को शीघ्र आरक्षण का लाभ मिलेगा।”
संगठन विस्तार पर जोर देते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा—
“पार्टी का विस्तार जरूरी है, आप सब सहयोग करें।”
छाता शुगर मिल को चालू कराने का आश्वासन
छाता की चीनी मिल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा—
“छाता की बंद पड़ी चीनी मिल हर हाल में चलेगी। मुख्यमंत्री जी पहले ही गन्ना मूल्य 400 रुपये कर चुके हैं, हम मिल को फिर से चलवाएंगे।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि
“चौधरी चरण सिंह जी की 125वीं जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी और इस अवसर पर सवा करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे।”
अधिवेशन में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने बताया कि मथुरा में आयोजित यह अधिवेशन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। अधिवेशन में—
- किसानों पर केंद्रित आर्थिक प्रस्ताव,
- युवाओं और महिलाओं की जरूरतों पर आधारित सामाजिक प्रस्ताव,
- और भारत की वैश्विक भूमिका को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक प्रस्ताव
सर्वसम्मति से पारित किए गए।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन जनभागीदारी और संगठन की एकता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।
RLD समाज के हर वर्ग—विशेषकर वंचितों, किसानों और मजदूरों—की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पार्टी ने अधिवेशन को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आभार जताया।



