
संवाददाता : बृजेन्द्र मौर्य | सब तक एक्सप्रेस
फतेहपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान की प्रगति को परखने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह शुक्रवार को अचानक फील्ड पर निकल पड़े। उन्होंने विकास खंड मलवां, तहसील बिंदकी और विकास खंड अमौली में औचक निरीक्षण कर अभियान की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
डीएम ने मौके पर गणना प्रपत्रों की उपलब्धता, फीडिंग की रफ्तार और रिकॉर्ड के अपडेट को बारीकी से परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा—
“निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन सर्वोपरि है। प्रपत्र हों या फीडिंग— हर कार्य सटीक, त्रुटिरहित और समयसीमा के भीतर पूरा होना चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
डीएम ने फील्ड स्टाफ को निर्देश दिया कि संवेदनशीलता के साथ प्रपत्रों की एंट्री तेजी से की जाए, ताकि SIR अभियान समय से पहले लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। उनके निर्देश और सख्त तेवरों से मौके पर मौजूद कर्मचारियों में भी खासा सतर्कता का माहौल दिखाई दिया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम न्यायिक, एसडीएम बिंदकी, ERO, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ मलवां एवं अमौली सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



