सीतापुर: जिलाधिकारी ने महमूदाबाद नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया, लापरवाही पर जारी चेतावनी

रिपोर्ट — सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद महमूदाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों एवं दस्तावेजों का परीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्रांट रजिस्टर, चेक रजिस्टर, वंदन योजना, कान्हा गौशाला, तालाब-पोखर, अन्त्येष्टि स्थल/जल निकासी, सेक्टर पेयजल, गृहकर एवं डिमाण्ड रजिस्टर सहित कई पटलों का अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारी को चेतावनी पत्र निर्गत करने तथा उसकी प्रतिलिपि जॉइंट डायरेक्टर को भेजने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जन्म प्रमाण पत्र के आवेदनकर्ता से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने जनसुनवाई एवं आईजीआरएस रजिस्टर तथा जलकल प्रभाव पत्रावली, पट्टा से संबंधित दस्तावेज की जांच की। रजिस्टर अद्यतन न होने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सुधार के लिए एक माह की समय सीमा दी। साथ ही, दस्तावेजों के रख-रखाव में लापरवाही पर संबंधित पटल बाबू को चेतावनी देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संकटा देवी मंदिर सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य मानक के अनुरूप और समय पर पूरे किए जाएं, इसमें किसी तरह की ढिलाई न हो।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम मौजूद रही।



