उमरिया: घुनघुटी में देर रात बड़ा हादसा, ट्रक चालक केबिन में फंसा, राहत कार्य जारी

रिपोर्ट: राहुल शीतलानी
ब्यूरो चीफ उमरिया, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। घुनघुटी में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर मार बैठा। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे से टकराने वाले ट्रक का पूरा केबिन दबकर चकनाचूर हो गया और चालक अंदर ही फंस गया। चालक की पहचान मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) निवासी अर्जुन यादव के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात करीब तीन बजे हुआ। ट्रक गिट्टी लेकर बुढ़ार की ओर जा रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन भारी मशीनरी देर से पहुंचने के कारण राहत कार्य शुरू होने में काफी समय लग गया।
पूरी रात चला रेस्क्यू, राहत कार्य में मुश्किल
जेसीबी की मदद से ढांचा काटने की कोशिश की जाती रही, लेकिन ट्रक के केबिन के पूरी तरह दब जाने से रेस्क्यू बेहद कठिन साबित हो रहा है। अब बचाव कार्य के लिए कटर मशीन और भारी क्रेन मंगाई जा रही है, ताकि चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
घटनास्थल पर लगातार पुलिस बल तैनात है। 108 एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद है ताकि चालक को निकालते ही अस्पताल ले जाया जा सके। स्थानीय लोगों ने देर से शुरू हुई राहत कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर रात के समय तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
बचाव दल का प्रयास जारी— चालक को जल्द निकालने की कोशिश
पुलिस और बचाव दल के सदस्य हर संभव प्रयास में जुटे हैं। लगातार काटने का कार्य जारी है। स्थानीय लोग चालक की सलामती की दुआ कर रहे हैं और प्रशासन से रात के समय इस मार्ग पर सख्त निगरानी की मांग कर रहे हैं।




