
सब तक एक्सप्रेस।
कौशाम्बी। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा ओसा रोड पर बनाए जा रहे मॉडल तालाब का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य कराने वाली फर्म ब्लैकलिस्ट हो जाने के कारण कार्य अधूरा रह गया था।
नगर निकाय की बोर्ड बैठक में अधूरे कार्य पूरे कराने का प्रस्ताव पारित हो चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को नया टेंडर जारी कर कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब को सुव्यवस्थित और आकर्षक तरीके से विकसित किया जाए, ताकि इसका उपयोग और सौंदर्य दोनों बढ़ सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तालाब के पास बनी नाली की सफाई संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण देने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि नगर क्षेत्र में सफाई और विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य समय पर पूरे होने चाहिए।



