
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दर्शन में विभिन्न जिलों से आए कुल 42 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। इसमें से पांच लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। सीएम योगी ने अस्पताल से एस्टिमेट बनवाने के निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि किसी का इलाज पैसे की कमी के कारण प्रभावित नहीं होगा।
कई फरियादी पुलिस और अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आए। मुख्यमंत्री ने सभी प्रार्थनापत्र लिए और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए और शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लिया जाए। कुछ लोगों ने आवास की मांग की, जिस पर अधिकारियों को पीएम/सीएम आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।
सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक तुरंत पहुंचे।



